राशिफल 4 अप्रैल: सिंह राशि के जातकों को करना पड़ सकता है इन परेशानियों का सामना, जानें अन्य राशियों का हाल

राशिफल 4 अप्रैल: सिंह राशि के जातकों को करना पड़ सकता है इन परेशानियों का सामना, जानें अन्य राशियों का हाल









ग्रहों की स्थिति- शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। मंगल, शनि और गुरु अभी भी मकर राशि में हैं। बुध, कुंभ राशि में हैं। सूर्य, मीन राशि में चल रहे हैं। चंद्रमा का स्‍वग्रही होना जनमानस के लिए सुखद है। शुक्र का वृषभ राशि में होना जनमानस के लिए सुखद है। वृषभ राशि की कुंडली भारत की है। शुक्र का यहां पर होना कहीं न कहीं बचाव कर रहा है लेकिन मकर राशि में इन तीनों ग्रहों का होना कहीं न कहीं बचाव कर रहा है लेकिन मकर राशि में इन तीनों ग्रहों का होना बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं दर्शा रहा है इसलिए सरकार भारत सरकार के निर्देशों को बहुत गम्‍भीरता से लेने की जरूरत है। बहुत जरूरी है कि लॉकडाउन का पूरा पालन करें और गम्‍भीरता से पालन करें। यह नहीं कि दिन भर आप घर पर हैं लेकिन लोगों का आना-जाना बना हुआ। संक्रमण कहीं से न आने पाए इसका ख्‍याल करिए।



मेष-स्थिति ठीक है। धनागम होगा। कहीं न कहीं से फंड का इंतजाम होगा। शायद ऑनलाइन हो। दवा, केमिकल आदि से जुड़े लोगों के लिए अच्‍छा समय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन रिस्‍क न लें। प्रेम, व्‍यवसाय ठीक है। मां काली को मानसिक रूप से प्रणाम करें।


वृषभ-स्थिति ठीक है। व्‍यवसायिक योजनाएं बनाएं जैसे ही अवसर मिले लागू करें। योजना बनाने के लिए अच्‍छा समय है। जैसे ही लॉकडाउन खत्‍म होगा लागू करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब ठीक है। गणेश जी वंदना करें।


मिथुन-रिश्‍तेदारों, अपनों से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। अपनों में कुछ बढ़ोत्‍तरी होने की सम्‍भावना है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। कुछ फंड का इंतजाम हो सकता है। ऑनलाइन पैसे न लगाइएगा नुकसान हो सकता है। हरी वस्‍तु पास रखें। मानसिक तौर पर मां काली को प्रणाम करें। सब अच्‍छा होगा।


कर्क-सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। सौम्‍यता बनी रहेगी। कुछ लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार के संकेत हैं। लेकिन अभी रिस्‍क न लें। प्रेम में सकारात्‍मकता और व्‍यवसाय में कुछ अच्‍छी बातें जुड़ सकती हैं। भगवान शिव का स्‍मरण करें।


सिंह-बहुत बचकर पार करें। संतान पक्ष, प्रेम को लेकर चिंता होगी। शारीरिक स्‍तर पर थोड़े डाउन दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय सब मध्‍यम है। बहुत हिसाब से चलिए। लाल वस्‍तु पास रखिए। सूर्यदेव को जल दें।


कन्‍या-आर्थिक मामले फलीभूत होंगे। प्रेम, सेहत ठीक है। लेकिन रिस्‍क न लें। लाल वस्‍तु का दान, गणेश जी की वंदना करें।


तुला-शारीरिक स्‍तर पर भ्रामक स्थिति पैदा हो सकती है। ध्‍यान रखिएगा। बचकर चलिएगा। शासन सत्‍ता पक्ष से कुछ आश्‍वासन मिल सकता है। रिस्‍क न लें। आपस में प्रेम बना रहेगा। शनिदेव का स्‍मरण करें।


वृश्चिक-पहले से बेहतर समय है लेकिन रिस्‍क न लें। भगवान शिव का स्‍मरण करें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक तौर पर कुछ योजनाएं फलीभूत हो सकती हैं। बाकी ठीक ठाक है।


धनु-सही स्थिति है लेकिन रिस्‍क न लें। इम्‍यून सिस्‍टम डाउन है। आज के समय सबसे अधिक जल से बचाव करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसाय भी मध्‍यम है। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान शिव का स्‍मरण करें।


मकर-रोजी रोजगार के क्षेत्र में नई दिशा मिल सकती है। बहुत सारे लोग मानसिक तौर पर योजनाएं बना रहे हैं। उनमें से एक आप भी हो सकते हैं।स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। मां काली को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।


कुंभ-थोड़े डिस्‍टर्ब रहेंगे, शारीरिक-मानसिक तौर पर। ध्‍यान से पार करें। भगवान शिव का स्‍मरण करें। व्‍यवसायिक तौर पर नई चीजें जुड़ सकती हैं। रिस्‍क न लें। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।


मीन-कुछ अच्‍छे निर्णय होने के संकेत हैं। या आप द्वारा कुछ निर्णय लिया जाएगा जो अच्‍छा साबित होगा। शारीरिक तौर पर पहले से बेहतर हैं। व्‍यवसायिक तौर पर कुछ नई बातें जुड़ सकती हैं। भगवान विष्‍णु को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।