लॉकडाउन तोड़ने वालों से निपटने खुद निकले डीएम-एसपी, जानिए फिर क्या हुआ बेवजह घूमते मिले लोगों का
लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर निकलने वालों की अब खैर नहीं है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस को लेकर जिला प्रशासन अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान ने शुक्रवार को क्षेत्र का दौरा कर यह संकेत दे दिया है। आगे-आगे डीएम-एसपी रहे तो पीछे पीछे पुलिस की गाड़ियों का काफिला रहा।
लॉकडाउन के दसवें दिन शुक्रवार को दसवां दिन जिले में दूसरे प्रांत से हजारों लोगों के आने व दिल्ली के मरकज से आए 21 लोगों के पकड़े जाने के बाद जिला प्रशासन का तेवर और सख्त हो गया है। शुक्रवार को डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान लॉकडाउन की छूट का समय समाप्त होने के तुरंत बाद 11:05 बजे ही क्षेत्र में निकल लिए। जिला मुख्यालय से निकलकर नहर सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक को देखते हुए कालेज रोड, धनेवा, निचलौल, झुलनीपुर, ठूठीबारी आदि जगहों पर पहुंचे।
इस दौरान रास्ते में जो भी मिला उससे घर से निकलने का कारण पूछा। कुछ लोगों द्वारा बीमार होने का कागज दिखाया तो उसे घर से नहीं निकलने का निर्देश देकर छोड़ दिया। लेकिन जो लोग बेवजह मिले उसका चालान करके पीछे चल रही पुलिस की बड़ी जेल गाड़ी में बिठा लिया। इस दौरान कुल आठ लोगों को पकड़कर जेल गाड़ी में बैठाया गया।
इसमें महराजगंज कालेज रोड पर बस स्टेशन के पास एक को, धनेवा धनेई के पास एक, बौलिया राजा के पास चार, सिंदुरिया के पास दो लोगों को गाड़ी में बिठाया गया। धनेवा धनेई में डीएम ने कोटेदार की दुकान पर लोगों से राशन के बारे में पूछताछ की। इसके बाद डीएम, एसपी निचलौल व ठूठीबारी क्षेत्र में भी पहुंचे।