कोरोना संक्रमित बताकर वायरल कर दिया वीडियो, सच कुछ और निकला
गोरखपुर में एक बीमार युवक को कोरोना संक्रमित बताकर उसका वीडियो वायरल कर दिया। इस वीडियो की चर्चा सारे शहर में फैल गई। वीडियो को देखकर कई लोग डर भी गए और सोचने लगे कि कहीं शहर में कोरोना तो नहीं फैल गया। लेकिन बाद में पता चला कि यह बात बिल्कुल गलत है।
देवरिया बाईपास रोड पर मिले इस युवक की तबीयत जरूर खराब थी लेकिन उसे कोरोना नहीं था। यह गुरुवार की घटना है। पुलिस ने सूचना मिलने पर युवक को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया।
एंबुलेंस के ड्राइवर और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने एहतियातन पीपीई किट पहना था। बस यही देखकर लोगों ने समझा कि युवक कोरोना का मरीज है और वीडियो वायरल करके सारे शहर में गलत डर फैला दिया।युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। एंबुलेंस से उसे पहले जिला अस्पताल फिर मेडिकल कालेज पहुंचाया गया।